वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयों के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को नमन करते हुए, इस अवसर पर एकता दौड़, राष्ट्रीय एकता की शपथ एवं जीवन परिचय की झलकियां पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

एन सी सी कैडेट्स के द्वारा एकता दौड़ की गई इसके उपरांत एन सी सी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता द्वारा सभी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

शपथ के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर जी आर सेमवाल एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा सभी कैडेट्स को संबोधित किया गया एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व एवं अवसर की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया।

कैडेट्स में अंडर ऑफिसर अंकित, प्रिया, कैडेट्स में सूरज,नीतू, इत्यादि उपस्थित रहे। इसके उपरांत सेना प्रशिक्षक श्री सचिन छेत्री द्वारा एनसीसी कैडेटस की कक्षाएं ली गई एवं सभी कैडेट्स को एनसीसी पाठ्यक्रम बताते हुए पठन-पाठन का कार्य भी करवाया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एनएसएस इकाई के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर पोस्टर प्रदर्शनी की गई। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

एनएसएस इकाई द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा रिबन काटकर किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से पटेल जी के जीवन के संपूर्ण आयामों एवं उनके द्वारा की गई रियासतों के विलय पर स्पष्ट संदेश समस्त स्वयंसेवियों एवं उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को दिया गया।

प्राचार्य द्वारा संदेश स्वरूप बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है। यह ऐसा अवसर है जिसके माध्यम से हमें राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने को अपनी प्रतिबद्धता सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता है।

प्रदर्शनी में प्राध्यापक वर्ग में प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन लाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ आसाराम बिजलवान, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ विनोद रावत, डॉ निरंजन प्रजापति, श्री अशोक कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य डॉक्टर श्वेता पांडे एवं स्वयंसेवियों में राहुल, तुषार, लक्ष्मी, स्वीटी, भावना, शिक्षा, खुशी, मयंक आदि उपस्थित रहे।