December 3, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय से एनएसएस के 2 स्वयंसेवियों का 26 वे राष्ट्रीय युवा उत्सव कर्नाटक हेतु हुआ चयन

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी के नेतृत्व में छात्र कृतिक एवं छात्रा मिस्बाह का चयन 12 से 16 जनवरी 2023 तक चलने वाले 26 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव, हुबली, धारवाड़, कर्नाटक में प्रतिभाग करने हेतु सुनिश्चित हुआ है।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल ने दोनों स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह आयोजन देश की प्रगति एवं समृद्धि में युवाओं के योगदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए किया जाता है ।

राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है, इसीलिए राष्ट्रीय युवा उत्सव को 12 से 16 जनवरी तक मनाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।

About The Author