ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज एंटी ड्रग्स समिति के द्वारा धुम्रपान, मद्यपान निषेध विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने मद्यपान और धुम्रपान को समाज के लिए खतरा बताते हुए नयी पीढ़ी को हर तरह के नशे से दूर रहने के लिए कहा ।

मुख्य वक्ता डा. दिनेश नेगी ने मद्यपान की बुराईयां गिनाते हुए नशे के द्वारा व्यक्ति के आर्थिक पक्ष पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया।

डा.रंजू उनियाल ने धुम्रपान मद्यपान से महिलाओं के जीवन में बढ़ने वाली घरेलू हिंसा की घटनाओं के विषय में कहा। समिति के नोडल अधिकारी डा.आदिल ने नशे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अर्चना धपवाल ने की

गोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.एम.एन.नौडियाल, डा.लीना पुंडीर, डा.शीतल, डा.इलियास ,डा.सोनिया, डा.जी.पी.थपलियाल , सरिता पंवार, डा.सृजना राणा, डा.मनीषा सती , डा.प्रतीक गोयल, डा.कृषणा मिश्रा, प्रियंका सिंह, डा.यतिन काला आदि उपस्थित रहे।