Thursday, October 16, 2025

समाचार

डी०बी०एस० पी०जी० कॉलेज: शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने आसपास के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

डी० बी० एस० (पी० जी०) कॉलेज की रा० से० यो० द्वारा बाल भवन आमवाला मे आयोजित 7 दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने आस पास के क्षेत्र में भारत सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी । जिसके पश्चात ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की ।

इसके अलावा स्वयंसेवियों आर्यनविकास (प्री आर डी) द्वारा परेड का प्रशिक्षण दिया गया एव शैक्षिक सत्र मे मुख्य अतिथि डॉ कमल (सीनियर मेडिकल ऑफिसर रायपुर हॉस्पिटल) डॉ चंद्र किशोर (फार्मेसिस्ट रायपुर हॉस्पिटल) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से अवगत कराया तथा अपने अनुभव को स्वयंसेवियों तक साझा किया गया

इस उपलक्ष पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ विद्युत बोस , डॉ विन्देश द्विवेदी आदि मौजूद थे तथा सायं के समय स्वयंसेवको द्वारा नुकड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

About The Author