- सोसाइटी ऑफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट, इंडिया द्वारा आयोजित होगी तीसरी राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता।
संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़: सोसाइटी ऑफ़ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट (एस. वाय. बी. एस.) चार दिवसीय राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जो 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2021 तक पूर्ण होगी। प्रतियोगिता का संचालन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा एवं एम्स ऋषिकेश, जे.एन.यू नई दिल्ली, पी.जी.आई.एम.ई.आर चंडीगढ़, एन.आई.पी.ई.आर मोहाली, सी.डी.आर.आई लखनऊ, आई.आई.टी.आर लखनऊ एवं एम्स जोधपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तत्वाधान में होगा।
प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणी क्रमशः स्वास्थ्य विज्ञान, जीवन विज्ञान, औषधि विज्ञान तथा नवाचार और कृत्रिम बुद्धिमता एवं चिकित्सा रोबोटिक्स में मौखिक एवं ई पोस्टर प्रस्तुतीकरण होगा। प्रतियोगिता में विजेताओं को ₹500000 तक नगद इनाम भी प्राप्त होंगे। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को युवा शोधकर्ता पुरस्कार और उसके अनुरूप नकद धनराशि भी दी जाएगी एवं 4 से 10 स्थान के प्रतिभागियों को प्रशंसा पुरस्कार दिया जाएगा।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत एवं प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने छात्रों को प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहन दिया। एस. वाय. बी. एस. इंडिया के अध्यक्ष रोहिताश यादव प्रतियोगिता के समन्वयक एवं प्रशांत कुमार कोषाध्यक्ष रहेंगे।