कोटा जिला अध्यक्ष पद पर विश्व संभ्रांत समाज द्वारा नियुक्ति

कोटा 27 जनवरी 2024 : विश्व संभ्रांत समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेश मित्तल ने बताया कि विश्व संभ्रांत समाज सह विश्व प्रभारी डॉ 0 आनंद ज्योति पाठक ने कोटा के समाज संस्कृति संगीत सेवी श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

प्रस्तावक प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मित्तल ने बताया इस समाज का मुख्यालय जबलपुर में हैं और समाज का प्रमुख उद्देश्य:-

अच्छे लोगों को एक सूत्र में जोड़कर अच्छे कार्य करना ।

विश्व संभ्रांत समाज के 40 सूत्रीय अच्छे कार्य।

【1】विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिये अखंड विश्व निर्माण हेतु पहल।
【2 】जाति धर्म भेद विहीन अखंड मानव समाज की स्थापना हेतु पहल।
【3】पर्यावरण प्रदूषण निवारण हेतु पहल ।
【4】दहेज प्रथा निवारण हेतु पहल ।
【5】कन्या भ्रूण हत्या पर रोक हेतु पहल ।
【6】बाल विवाह पर रोक हेतु पहल ।
【7】विधवा विवाह को प्रोत्साहन हेतु पहल ।
【8】विवाह आयोजनों के खर्चीले प्रदर्शन पर रोक हेतु पहल ।
【9】यौन अपराध समस्या उन्मूलन हेतु पहल ।
【10】जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं के समानता के अधिकार हेतु पहल ।
【11】भृष्टाचार निवारण हेतु पहल ।
【12】मिलावट उन्मूलन हेतु पहल ।
【13】नशा मुक्ति हेतु पहल ।
【14】कुपोषण निवारण हेतु पहल ।
【15】जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पहल ।
【16】कृषि संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पहल ।
【17】शिक्षा एवं चिकित्सा के अधिकार को संविधान के मूल अधिकारों में शामिल कराने हेतु पहल ।
【18】कुरीति निवारण हेतु पहल ।
【19】अंधविश्वास निवारण हेतु पहल ।
【20】मृत्युभोज निवारण हेतु पहल ।
【21】संतानों द्वारा उपेक्षित एवं निराश्रित बृद्धजनों के संरक्षण हेतु
पहल।
【22】लाचार नागरिकों की सहायता हेतु पहल ।
【23] हिंदी भाषा के प्रयोग को
प्रोत्साहन हेतु पहल ।
【24】आपदा प्रबंधन में सहयोग हेतु पहल ।
【25】केवल आर्थिक आधार पर आरक्षण नीति लागू करनें हेतु पहल ।
【26】 सभी के लिए समान कानून लागू करनें हेतु पहल ।
【27】चुनाव अधिसूचना जारी होने के पश्चात किसी भी स्तर के चुनाव में उम्मीदवार द्वारा चुनाव व्यय एवं प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु पहल ।
【28】राजनीतिक व्यवस्था हेतु पाठ्यक्रम के निर्धारण हेतु पहल ।
【29】अपराध मुक्त एवं सक्षम राजनीतिक व्यवस्था हेतु पहल ।
【30】रोजगार के नये अवसर हेत पहल।
【31】मंहगाई के मूल कारणों की खोज एवं समाधान हेतु पहल ।
【32】स्वाद, शौक एवं परंपरा के नाम पर जीवहत्या पर रोक लगाने हेतु पहल।
【33】आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक,राजनीतिक, राष्ट्रीय,
विधिक चेतना जागृत करनें हेतु पहल।
【34】जीवन में सत्य एवं अहिंसा के आचरण के प्रोत्साहन हेतु पहल ।
【35】अमीर एवं गरीब के बीच के आर्थिक अंतर को कम कराने हेतु पहल।
【36】संपत्ति अंतरण स्टांप ड्यूटी को कम कराने हेतु पहल ।
【37】न्यायालय शुल्क अधिनियम की समाप्ति हेतु पहल ।
【38】शासकीय योजनाओं के अमलीकरण हेतु शासन स्तर पर
पहल।
【39】पथभ्रष्ट लोगों को सही राह पर लाने हेतु पहल ।
【40】समय-समय पर ऐसे सभी कार्य करनें की पहल जो अच्छे लोगों द्वारा किया जाना आपेक्षित है ।