नरेन्द्र नगर: युवा संवाद: भारत@2047 कार्यक्रम के तहत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गोष्ठी के संयोजक रहे डॉ. संजय कुमार के दिशा निर्देशन मे नरेन्द्रनगर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया।

Img 20240209 Wa0024

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई और विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह पुंडीर रहें।

कार्यक्रम के स्वागत सम्बोधन मे प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा मे काम करते है तो सार्थक परिणाम मिलते है इसलिए विकसित भारत कि ओर किए जा रहे प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

साथ ही कहा कि 2047 मे देश को आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर हमे एक विकसित भारत का निर्माण करना है।

गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई ने युवा संवाद: विकसित भारत@2047 विषय पर बोलते हुये कहा कि देश के सामाजिक और आर्थिक विकास मे युवाओं का योगदान महत्त्वपूर्ण है।

साथ ही कहा कि हम एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना कर रहे है जो भ्रष्टाचार मुक्त, सशक्त महिला, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार सबके लिए सुलभ हों I उन्होने छात्र/छात्राओं से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये कठिन परिश्रम की बात कही I साथ ही कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता लिहाजा कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

वही क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुरेन्द्र सिंह पुंडीर ने विरासत पर गर्व करने पर ज़ोर दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत@2047 पर अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करना है, ताकि भारत के नीति निर्माता विकसित भारत के ड्राफ्ट निर्माण मे उत्कृष्ट विचारों को शामिल कर सकें।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ सृचना सचदेवा ने कहा कि युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता हैं और विकसित राष्ट्र संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा Iताकि सन 2047 तक भारत विकासशील का चोला उतारकर विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित हो सकें।

कार्यक्रम मे “मेरे सपनों का भारत 2047 विषय पर आयोजित निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं मे छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

निबंध प्रतियोगिता मे ज्योति बीएससी तृतीय वर्ष ने पहला स्थान जबकि लक्ष्मी और निशा पुंडीर कक्षा ग्यारह बालिका इंटर कॉलेज, नरेन्द्रनगर ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वही भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नेहा जोशी बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त करने मे कामयाबी हासिल की तो प्रिया कक्षा ग्यारह बालिका इंटर कॉलेज, नरेन्द्रनगर ने द्वितीय स्थान जबकि तृतीय स्थान शीतल नेगी बीएससी तृतीय वर्ष ने हासिल किया।

विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राधिकारी, नरेन्द्रनगर, अस्मिता ममगाई द्वारा पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

गोष्ठी मे प्रो. आशुतोश शरण, डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने भी विकसित भारत के सपने पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहें।