देहरादून के राँझावाला क्षेत्र में देर रात जब राँझावाला चौक पर स्थित नहर के चबूतरे पर लोगों की नजर पडी तो बहुत बड़ी छिपकली (गोह) देखकर सबके होश उड़ गए।वहां हड़कंप मच गया।
लभभग दो फुट लंबी छिपकली नहर की दीवार से बाहर झांक रही थी। नहर से लगते हुए घरों के लोग तुरंत आनन फानन में बाहर आ गए। जानकारी मिलने पर उदित मौर्य तुरंत मौके पर पहुंचे, और उनके द्वारा गोह छिपकली की सूचना जंगलात विभाग को दी गई।
जंगलात विभाग द्वारा छिपकली को पकडकर देर रात रेस्क्यू कर लिया गया है।
आपको बता दें कि यह छिपकलियों के निकट संबंधी हैं जो मुख्य रूप से अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अरब और एशियाई देशों में पाये जाते हैं। इसकी पूछ काफी धारदार होती है। वहीं इसके काटने पर जल्दी से दवा भी काम नहीं करती।
Huge monitor lizard found in Ranjhawala area of Dehradun
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com