October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून: प्लॉट में रखे लकड़ी के सैटरिंग फट्टों में आग लगने से मचा हडकंप

Img 20240505 111215

उदित मौर्य, नवल टाइम्स न्यूज़, देहरादून: प्लॉट में रखे लकड़ी के सैटरिंग फट्टों में आग लगने से हड़कंप मच गया।

आज सुबह तड़के देहरादून के राँझावाला में एक बड़ा हादसा होते होते टला। कुछ चुनिंदा दारू सिगरेट पीने वालों की वजह से राँझावाला , नहर वाली रोड पर राधा कृष्णा एंक्लेव के पास स्थित एड सैटरिंग के प्लाट में पडे फट्टों ने आग पकड ली।

परंतु गनीमत रही कि मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग को खेतों व आबादी क्षेत्र में पंहुचने से पहले काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह आग कुछ शराबियों और वहां पर सिगरेट पीने वालों की वजह से लगी है वैसे तो यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह यह आग इन सामाजिक तत्वों की वजह से लगी या या किसी कारण दुर्घटना की वजह से आग लगी।

मगर गर्मी के इन दिनों में थोड़ी सावधानी बहुत जरूरी हो जाती है नहीं तो यह एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।

घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले लोगों को हुई तब तुरंत उन्होंने दमकल को फोन कर सूचना दी और आंख पर काबू पाया जा सका नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

फिल्हाल पुलिस  मामले की जांच कर रही है और उन की खोज में है जिनकी वजह से आज सुबह ये हादसा हुआ।

About The Author