October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

धनौरी पी.जी. कॉलेज में स्वयंसेवको के द्वारा हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20241001 180555

देश में साफ सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु भारत में चल रहे प्रयासों के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक” स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में दिनांक 30 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा के विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर कॉलेज के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में छात्र-छात्रा को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप तथा सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरन के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता सफल आयोजन किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, अंशिका धीमान बी ए तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय , अंजलि बी ए तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल समिति में डॉ. करिश्मा तोमर डॉ. राखी बालियान एवं सुश्री मोनिका रानी ने अपनी भूमिका निभाई।

About The Author