दिनाँक 22 मई 2024 को नमामि गंगे समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया।

नामामि गंगे समिति के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका पुरस्कार वितरण आज दिनाँक 24 मई 2024 को किया गया ।

Img 20240524 Wa0023

नामामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ0 सुबोध कुमार, डॉ0 सोनिया और अर्जुन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग के प्रधानाचार्य कैप्टन वी0 इस0 लिंगवाल सहित समस्त स्टाफ़ को नमामि गंगे कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

तत्पश्चात डॉ0 सुबोध कुमार द्वारा जैवविविधता पर व्याख्यान दिया और प्रतियोगिताओं में विजित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में अभिवव चंद्र, मनशी प्रथम, श्रीयांशी और बैभवी द्वितीय और शिवांगी तृतीय स्थान पर रहे।

चित्रकला में ज़ुबैर खान अंशिका भट्ट प्रथम, आर्यन श्रीयांशी द्वतीय और मानशी आँचल तृतीय रहे। इसके अलावा स्लोगन प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम रहे।

इसके पश्चात समिति द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवप्रयाग में भी पुरस्कार वितरण किया जहाँ डॉ0 सोनिया द्वारा जैव विविधता पर विस्तार से व्याख्यान दिया और प्रधानाचार्या श्रीमती राठी सहित समस्त स्टाफ़ को नमामि गंगे कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और प्रतियोगिताओं में विजित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में दिवांशी और कनिका प्रथम, आरुषि और अंशिका द्वितीय और वैष्णवी आकृति तृतीय स्थान पर रहे।चित्रकला में इशिका , भूमिका प्रथम, शिफ़ा तानिया , तेजस्वनी द्वतीय खुशी ठाकुर, बबली तृतीय रहे।

इसके अलावा स्लोगन प्रतियोगिता में आरुषि, रिद्धिमा प्रथम, छवि नीतू कनिका द्वतीय, वैष्णवी कशिश तृतीय रहे। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।