December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

नरेंद्रनगर: अभाविप कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को दीं शुभकामनाएं

नरेंद्र नगर: शिशु मन्दिर स्कूल, नरेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने अभाविप नरेंद्रनगर कार्यकारिणी में नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाए प्रदान की।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरेंद्रनगर की नगर इकाई की घोषणा पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मंच का संचालन राखी चक्रवर्ती ने किया।

जिला संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय समय पर व्यक्तित्व विकास के लिए रचनात्मक कार्यक्रम के साथ साथ कार्यशालाएं भी आयोजित करती है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित रावत ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास बताने के उपरांत नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर अध्यक्ष के दायित्व पर तेजराम, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस पुहाल,राहुल सिंह, नगर मंत्री सूरज रावत, नगर सह मंत्री, शिवांग, नगर छात्रा प्रमुख कोमल मेहरा, सह छात्रा प्रमुख राखी चक्रवर्ती, नगर प्रचार प्रमुख आयुष पुंडीर, नगर सोशल मीडिया प्रभारी शंकर रावत, नगर एसएफडी प्रमुख मोहित सिंह, एसएफएस कार्य प्रमुख महेश चौहान, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सुमन खत्री, खेलो भारत गतिविधि प्रमुख लकी गुसाईं, को दायित्व दिया गया ।
कार्यकारिणी घोषणा करने में जिला संगठन मंत्री मनीष राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित रावत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष जय शर्मा, अर्पिता भंडारी, आयुष, उपस्थित रहे ।

About The Author