हरिद्वार:  राम नाट्य संस्थानभीमगोड़ा के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी रहे स्वर्गीय रमेश गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों विशाल गुप्ता और शिवा और परिजनों ने भीम गोडा रामलीला भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

विशाल गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। 70 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया जबकि अनेक लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य  कारण के चलते उन्हें रक्तदान से रोका भी गया।

हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने स्वर्गीय रमेश गुप्ता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे लंबे समय तक समाजिक्र कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे और बाद में प्रभु राम की सेवा की।पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर पूर्व नगर निगम पार्षद सूर्यकांत शर्मा , सुमित चौधरी  पूर्व सभासद डॉ सत्यनारायण शर्मा,पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान,विनीत जोली,समाजसेवी विपिन शर्मा,मधुकांत गिरि, देवकीनंदन शर्मा, बृज भूषण विद्यार्थी दीपांशु विद्यार्थी, देवेश ममगई,प्रमोद गिरि,गोस्वामी गगन दीप, सुरेश शर्मा,प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री दीपक मिश्रा,प्रदीप गर्ग,व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप,शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर,संदीप गोस्वामी अनुपम त्यागी,बाबू पांडे,अमित गुप्ता,आशु कंडपाल,शत्रुघ्न गिरि,बलराम गिरि कड़क,सचिन शर्मा,डा अशोक गिरि,अंकेश भाटी,मांधाता गिरि,प्रमोद घिड़ियाल, याज्ञिक वर्मा,,संचित गुप्ता,एड.गुरुप्रसाद गिरि,कुणाल गिरि,लोकेश गिरि,महेंद्र सैनी ऋषभ कांत गिरी सहित
कई गण मान्य व्यक्तियों ने भीमगोडा रामलीला भवन पहुंचकर स्वर्गीय रमेश गुप्ता को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की तथा रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

About The Author