ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़: बेरीनाग के चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हैं जिनका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे।
बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूरी पर बेरीनाग सानीखेत छलौड़ी मोटर मार्ग हादसा हुआ है। एक निजी स्कूल की बस नंबर UK 04Pa0399 के साथ ये हादसा हुआ है।
इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ में बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 1 किलोमीटर दूरी पर बेरीनाग सानीखेत छलौड़ी मोटर मार्ग हादसा हुआ है। एक निजी स्कूल की बस नंबर UK 04Pa0399 के साथ ये हादसा हुआ है। ये बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी रोड में एक बिजली की लाइन का तार गिरा हुआ था। तार हटाने के लिए बस चालक इन्द्र सिंह बस से बाहर निकाला।
इसी दौरान अचानक बस पीछे को चलने लगी। इस दौरान बस में सवार बच्चे और शिक्षक बस से बाहर उतर गए। लेकिन बस में दो बच्चे रह गये। बस करीब 50 फीट नीचे गिर गई।
गनीमत रही कि बस एक पेड़ पर रुक गई । बस गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। शिक्षक नरेंद्र सिंह धानिक ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला, दोनों बच्चों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया।