January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएलएमएस महाविद्यालय ऋषिकेश की छात्रा शगुन भटनागर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

पंडित ललित मोहन शर्मा पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर की कला की छात्रा शगुन भटनागर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने छात्रा को मेडल पहनाते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है, शगुन ने विश्वविद्यालय परिसर के साथ ऋषिकेश शहर का नाम ऊंचा किया है।

बता दें कि शगुन ऋषिकेश शहर के जाने माने गायक गोपाल भटनागर की पुत्री है । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के गुरुजनो व माता पिता के आशिर्वाद से यहाँ तक का सफर तय किया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर के इतिहास विभाग की प्राध्यापिका प्रो. संगीता मिश्रा व प्राध्यापक प्रो. सिराज अहमद ने भी छात्रा को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं व्यक्त की।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एम एस रावत व कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट ने भी छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author