Wednesday, September 17, 2025

समाचार

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की खबर: त्रिवेन्द्र ने बताई अफवाह

कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की अफवाह मनगढ़तः त्रिवेन्द्र

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की खबर आने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा गयी ।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर विरोधी खेमा उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करने में जुट गया है। लेकिन उनके व्यक्तित्व के सामने विरोधियों की यह चाल नाकाम हो रही है। ऐसे में वायरल वीडियो के मैसेज को उन्होंने विरोधियों का षडयंत्र बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह संघ के सच्चे सिपाही हैं। भाजपा ने उनको प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी तो उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। जीरो टॉलरेंस की मुहिम को लेकर सरकार चलाई और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाया।

उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी। अपनी ही पार्टी के गलत कार्यांे को भी कभी मंजूरी नहीं दी। वह हमेशा भाजपा की सेवा करते रहेंगे। उनको सत्ता की कुर्सी का कभी लोभ नहीं रहा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी, उसको निभाया। पार्टी आगे भी जो आदेश करेगी वह उसी का पालन करेंगे।

विधायकों को तोड़कर सरकार बनाने के इस फालतू मैसेज से बेहद आहत हैं। उनको मानसिक कष्ट हुआ है। उन्होंने कि वह भाजपा की सेवा में है और हमेशा अपनी पार्टी की सेवा करते रहेंगे।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के साथ मिलकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सरकार बनाने की बात की जा रही है।

About The Author