January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पेपर लीक मामले में सरकार के समर्थन में आयी संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति पेपर लीक नहीं, नकल का बताया मामला

हरिद्वार, 29 सितम्बर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति सरकार के समर्थन में उतरी है।

प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष कमल एवं महामंत्री योगेश कुमार ने कहा कि राज्य में असामाजिक तत्व एवं विपक्षी दल पेपर लीक मामले को लेकर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। बल्कि एक व्यक्ति विशेष द्वारा परीक्षा में नकल की गई है।

पेपर लीक होता तो पेपर शुरू होने से पहले ही लीक हो जाता। परीक्षा शुरू हो जाने के आधे घंटे बाद पेपर के मात्र तीन पन्ने लीक होते हैं। यह सोची समझी साजिश है। कमल एवं योगेश कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकल माफिया पर शिकंजा कस रहे हैं।

सरकार पूरे मामले की एसआईटी जांच करा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा भवन में जैमर लगे हुए थे। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम थे। जिन लोगों ने लापरवाही की है। उनके खिलाफ भी सरकार सख्ती से पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इस मुद्दे को राजनीतिक रंग न दिया जाए। परीक्षार्थियों के साथ न्याय होना चाहिए।

कुछ परीक्षार्थी ऐसे भी होंगे जो कि परीक्षा में अंतिम बार बैठे रहे होंगे। ओवर ऐज के कारण अगली परीक्षा ना दे पाए।

उन्होंने आंदोलन करने वाले छात्रों से भी अपील की है कि परीक्षार्थियों के भविष्य की ओर देखना चाहिए। आंदोलन का रास्ता छोड़ दें। सरकार गंभीरता से नकल माफिया पर कार्यवाही कर रही है। आंदोलन को राज्यहित में समाप्त करना चाहिए।

प्रेस वार्ता में लोकेश, मुकेश कुमार, अरविंद कटारिया, अमन आदि मौजूद रहे।

About The Author