संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़,हरिद्वार: भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कोरोना संक्रमण (ओमीक्रोन) के तेजी से बढ़ रहे मामलो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े जिस तरह निरंतर दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं यह अत्यंत ही चिंता का विषय है!
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में व्यस्त हैं और चुनाव को संपूर्ण कराने की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन पर आ गई है जल्द ही प्रशासन भी चुनावों को संपन्न कराने में पूरी तरह व्यस्त हो जाएगा ! उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी देश की जनता की सुरक्षा को लेकर चिंतित एवं गंभीर नहीं है!
उन्होंने कहा कि ऐसे वर्तमान चुनावी माहौल में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सावधानी अपना बचाव के नियम का पालन करते हुए अपनी स्वयं की एवं अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी होगी !
उन्होंने कहा कि कोरोना की सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें!


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया