January 20, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

प्रेस क्लब हरिद्वार ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्यों के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि

संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़, हरिद्वार:  प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित सेना के11अन्य अफसरों के  दुखद निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी तथा महासचिव राजकुमार द्वारा आयोजित प्रेस क्लब की इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार तिलोकचंद भट्ट ने शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत के कार्यो  पर  विस्तार से प्रकाश डाला.

सभा में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए  प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि इस हादसे में शहीद जनरल बिपिन रावत एक जिम्मेदार सैन्य प्रमुख, कर्तव्यपरायण अधिकारी और कुशल नेतृत्वकर्ता रहे, जिन्होंने अपनी काबिलियत और लगातार मेहनत की बदौलत थल सेनाध्यक्ष के बाद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने का गौरव हासिल किया।

महासचिव राजकुमार  ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है, जनरल रावत उत्तराखंड की शान और देश के सच्चे सपूत थे, देश की आन बान के लिए उन्होंने हमेशा सेना का मनोबल बढ़ाया.

 

श्रद्धांजलि सभा में ललितेन्द् नाथ, श्रवण झा, अवक्षित रमन, सूर्यकांत बेलवाल, संदीप शर्मा, संजीव शर्मा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह , रोहित सिखौला, प्रदीप जोशी ,प्रशांत शर्मा, ओम गौतम फक्कड़, देवेंद्र शर्मा आदि वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार रखे और दिवंगत आत्मा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

About The Author