December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बड़ी खबर: उत्तराखंड में 17 तक स्कूल रहेंगे बंद अध्यापकों की भी होगी छुट्टी

राज्य में भारी बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने सभी जिलाधिकारियों को विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

14 जुलाई और 15 जुलाई को मौसम को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। जबकि 16 जुलाई को रविवार पड़ रहा है। इसके बाद 17 जुलाई को हरेला का अवकाश है। यानी चार दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा, इस बार विद्यालयों के स्टाफ को भी अवकाश दिया गया है।

जारी आदेश में उत्तराखंड राज्य के समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 14 और 15 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया गया है, यह अवकाश विद्यार्थियों, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक वर्ग के स्टाफ हेतु भी होगा। इसके अलावा 16 तारीख को रविवार है और 17 जुलाई को हरेला पर्व की पहले से ही छुट्टी घोषित है। IMG-20230714-WA0002

अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की घटनाएं तथा भूस्खलन बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए समस्त विद्यालय निजी एवं सरकारी और आगन वाडी केंद्र में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षिक अध्यापकों कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित के जाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह 16 जुलाई को रविवार तथा 17 जुलाई को हरेला लोक पर्व की छुट्टी के चलते अब समस्त विद्यालय 18 जुलाई को खुलेंगे।

 

हरिद्वार: प्रेम नगर पुल सहित सभी जगह से आवागमन ठप्प, कावडियों से जाम हुयी नगरी

About The Author