Friday, October 17, 2025

समाचार

बाल मंच संस्था ने प्राइमरी मॉडल स्कूल डाकपत्थर में बच्चों संग मनाया बाल दिवस

संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: बाल मंच के द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्राइमरी मॉडल स्कूल डाकपत्थर में बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाल मंच के सभी सदस्यों के द्वारा बच्चों को उपहार व खाद्य पदार्थ वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम के मौके पर बाल मंच संस्था के अध्यक्ष डॉ सुमन द्विवेदी द्वारा बच्चों करोना काल में स्वयं का बचाव कैसे करें अच्छे आचरण को अपनाने हेतु देश व समाज के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

स्कूल के प्रधानाध्यापक इरशाद मोहम्मद जी व स्टाफ के द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम के द्वारा आयोजन में चार चांद लगाए। निरुपमा डंगवाल व लता खुलवे व अन्य सदस्यों के द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।

इस मौके पर मीनाक्षी खत्री रूबैदा अंसारी मेहताब अली वा मीनाक्षी चौहान डॉ सुमन दिवेदी उपस्थित रहे।

About The Author