शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं दिशा निर्देश मे एंटी ड्रग सेल एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्राचार्य प्रो० अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को धूम्रपान, मद्यपान, नशे के सेवन से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति, नियमित व्यायाम, योग, ध्यान, इत्यादि के माध्यम से हम इस प्रकार की सामाजिक बुराई पर विजय पा सकते है।
एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई ने धूम्रपान, तंबाकू, नशे के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० राकेश रतूड़ी ने किया उन्होंने भी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान डॉ० प्रमोद रावत ने भी गोष्टी मे अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें नशे की प्रवृत्ति से बचना चाहिए।
इस संगोष्ठी मे महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० अजय कुमार, डॉ० सीमा, डॉ० बिशन लाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० अनुपम रावत, डॉ० छत्र सिंह कठायत एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।