वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य संबंधी एक्यूप्रेशर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

योजना के अंतर्गत समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले एवं विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति जुवांथा उपस्थित रहे । कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया । माननीय विधायक द्वारा नमामि गंगे विषय पर समस्त छात्र छात्राओं को नदियों के संरक्षण, संवर्धन व स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से समझाया गया।

कार्यशाला के अतिरिक्त माननीय विधायक ने आज एनसीसी विभाग व विधायक निधि से प्राप्त सामग्री का उद्घाटन भी किया, साथ ही अंडर ऑफिसर सूरज कुमार व नेहा तोमर, सार्जेंट वेदांश चौहान व पारुल, कारपोरेल निखिल व अंजली एवं लांस कॉरपोरल गोपाल व मंजू दास को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

एनसीसी अधिकारी डॉक्टर अमित गुप्ता द्वारा माननीय विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यशाला में विधायक जी ने अपने लगभग डेढ घंटे के वक्तव्य में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें उन्होंने सभी जनमानस को सामूहिक प्रयास करने पर विशेष जोर देने को कहा। सभी को स्वच्छता घर से प्रारंभ करनी होगी। उन्होंने गांधीजी के कथन का प्रयोग करते हुए बताया *मदर नेचर कैन फुलफिल अवर नीड्स बट नॉट अवर ग्रीड*। हर जलधारा गंगा है, भारतीय सभ्यता में धारा पूजन उत्पत्ति का आधार ही पानी है।

उन्होंने ग्राउंड वाटर के अत्यंत दोहन को हानिकारक बताया। घाटों पर प्लास्टिक/ पॉलिथीन ना ले जाने की सलाह दी, साथ ही सूखा व गीला कूड़ा अलग करने के बारे में भी समझाया। नमामि गंगे अभियान के द्वारा गंदे नालों को नदियों में मिलने से काफी हद तक डाइवर्ट करके सीवेज प्लांट में भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 477 करोड का अर्बन डेवलपमेंट प्लांट विकासनगर में देश का पहला प्रोजेक्ट है । अंत में उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि नदी तक गंदा पानी जाने से रोकने का प्रयास देश के भावी युवाओं को करना होगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्त जनमानस को स्वच्छता अपनाने की सलाह दी ।

कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सरबजीत कौर एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ देहरादून द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी कि कैसे हम अपने शरीर के हाथ व पांव आदि के विशेष पॉइंट्स को यदि एक 1-1 सेकंड के अंतराल में प्रेशर देते हैं तो हमारे शरीर में स्थित कई सारी बीमारियों का हम इलाज बिना दवाई ही कर लेंगे। उन्होंने डायबिटीज, थायराइड, सरर्वाइकल,हाई बीपी, लो बीपी, आंखों की रोशनी आदि संबंधी बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर के माध्यम से समझाया।

कार्यशाला का समापन डॉक्टर बडोनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। कार्यशाला में प्राध्यापक वर्ग में प्रोफेसर आर एस गंगवार, डॉ राखी डिमरी, डॉ विजय सिंह नेगी, डॉ रोशनलाल, डॉक्टर आशाराम बिजलवान, डॉक्टर विजय बहुगुणा, डॉ विनोद, डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, डॉक्टर माधुरी, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ राजकुमारी, डॉक्टर सुनील, डॉ मनोरथ, श्रीमती भावना, श्रीमती रीना, श्रीमती दीपा, डॉ रुचि बहुखंडी, कर्मचारी वर्ग में श्री अशोक कंडारी श्री राजेश वर्मा श्री दीपक, श्री जगदंबा, श्री सुनील, श्री जय भगवान एवं छात्रसंघ प्रतिनिधियों में अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, सचिव राहुल तोमर ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार कपूर, भूतपूर्व अध्यक्ष प्रेम नौटियाल , प्रिंस राणा आदि उपस्थित रहे।