December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगरोड़ा में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के मार्गदर्शन मे तथा नोडल अधिकारी, एंटी ड्रग सेल भरत गिरी गोसाई की दिशा-निर्देशन मे नशा मुक्ति पर आधारित “नशा बर्बादी है” नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर छात्र-छात्राओ को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया।

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए हमे अपने मन की शक्ति को मजबूत करना होगा। योग, ध्यान, प्राणायाम तथा नियमित व्यायाम के माध्यम से हम अपने मन पर काबू पा सकते है। नशा एक धीमा जहर है, जिसके सेवन से जीवन अंधकार मे डूब रहा है।

नोडल अधिकारी ने कहा कि आज का युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गिरफ्त मे आ रहा है। शराब, तंबाकू के उत्पाद, बीड़ी, सिगरेट, चरस, अफीम, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ धीरे-धीरे उत्तराखंड जैसे देवभूमि मे भी पैर पसार रहा है। युवाओ को खुद इन पदार्थों के सेवन से दूर रहना होगा तथा समाज को भी सचेत करना होगा। तभी हम ड्रग फ्री देवभूमि तथा नशा मुक्त उत्तराखंड का सपना साकार कर सकते है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, कर्मचारी वर्ग तथा छात्रा-छात्राएं सम्मिलित रहे।

About The Author