राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल के प्रभारी प्राचार्य एवं G-20 कार्यक्रम समिति के संयोजक डॉ० अजय कुमार के निर्देशन मे G-20 के अंतर्गत कोविड-19 वैश्विक महामारी मे शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा G-20 देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिंग विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए डॉ० अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि G-20, 20 देशों का आर्थिक मंच है जिसकी मेजबानी इस वर्ष भारत देश कर रहा है।
इस दौरान G-20 कार्यक्रम समिति के सदस्य डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० भरत गिरी गोसाई तथा डॉ० अनुपम रावत ने कोविड-19 महामारी के कारण, लक्षण, रोकथाम एवं बचाव संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओ के साथ साझा की।
उक्त दोनो प्रतियोगिताओं मे महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप