राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में नशा बर्बादी है डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। साथ ही छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
नोडल ऑफिसर डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा, युवा पीढ़ी के भविष्य को नशा अंधकार में ले जा रहा है,नशा एक धीमा जहर है,इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है, आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसमें महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राओं सहित रोवर्स/ रेंजर्स के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बड़े ध्यानपूर्वक डॉक्यूमेंट्री को देखा ।
इससे पूर्व दिनांक 17 मई 2023 को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को नोडल ऑफिसर डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई साथ ही उन्होंने कहा की नशा वर्तमान में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी पैर पसार रहा है इससे युवाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद्र, डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉक्टर खुशपाल, डॉ कुलदीप, श्री रोशन जुयाल आदि उपस्थित रहे।