December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चिन्यालीसौड़: स्वच्छता सप्ताह के तहत महाविद्यालय परिसर में की गई साफ-सफाई

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में स्वच्छता सप्ताह (दिनांक 12 जून से 18 जून 2023) के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई एवं कूड़ा करकट इत्यादि एकत्रित किया गया।

जिसमें महाविद्यालय के रोवर-रेंजर्स छात्र-छात्राओं एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा इस स्वच्छता सप्ताह में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। रोवर-रेंजर्स एवं एनएसएस के छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में गाजर घास, पॉलिथीन एवं कूड़ा करकट को दो गारबेज बैग मैं एकत्रित किया और उसका उचित रूप से निस्तारण भी किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने छात्र छात्राओं को अपने संबोधन से प्रेरित किया और उन्होंने कहा स्वच्छता की शुरुआत हमारे घर से होती है, यदि हम अपने घर को स्वच्छ और साफ रखेंगे तो स्वयं हम समाज एवं राष्ट्र हित में स्वच्छता का संदेश दे सकते हैं।

रोवर लीडर खुशपाल ने कहा कि छात्र -छात्राओं को स्वच्छता का संदेश अपने आसपास एवं अपने गांव व क्षेत्र में देना चाहिए ताकि भविष्य में इस दुष्परिणाम से बचा जा सके।

इस अवसर पर डॉक्टर आलोक बिजलवान, डॉ मोनिका असवाल, दीपक धर्मशक्तू, श्री मोहनलाल शाह,, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, हिमानी रमोला ,अमीर सिंह ,सुरेश रमोला ,संजय कुमार ,जयप्रकाश भट्ट ,विजयलक्ष्मी, नरेश रमोला आदि उपस्थित रहे

About The Author