आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी की अध्यक्षता में कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 19 साल तक की उम्र के 140 छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की टेबले वितरित कर खिलाई गई।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण डबराल ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार से हमारे शरीर में दूषित पानी एवं सब्जियों के माध्यम से यह कृमि हमारे शरीर में पहुंच कर नुकसान पहुंचाते हैं जिसके चलते छात्र-छात्राओं में इसके दुष्परिणाम जैसे खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी, स्वास्थ्य खराब हो जाना आदि हैं ।

इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य आंत के कीड़े, उनके प्रकार बच्चों बच्चों में उनकी रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाना ही इससे बचाव उपाय है इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।