नवल टाइम्स न्यूज़: दिनांक 24.07.2023 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बी एड विभाग द्वारा एवं नमामि गंगे के तत्वावधान में हरेला पखवाड़ा के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल, प्रोफे. आर एस गंगवार, नमामि गंगे के संयोजक डॉ आर पी बडोनी, बी एड विभागाध्यक्षा डॉ रुचि बहुखण्डी एवं बी एड प्रशिक्षु छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपा। पौधों में मुख्यतः बड़, शमी, बेल पत्र, सहजन, तुलसी, आंवला, गिलोय आदि के औषधीय पौधे लगाये गये।
प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को हरेला पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हरेला मात्र एक पर्व ही नही बल्कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए चलाया जा रहा एक अभियान है। जब तक हमे अपने इस अभियान में पूर्ण सफलता नही मिल जाती तब तक हम सबका यह अभियान अबाध गति से बढ़ता रहेगा ।
वहीं प्रोफे आर एस गंगवार ने बताया कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित करना है एवं पर्यावरण संतुलन को बनाये रखना है
तो इस हरेला पर्व को एक पर्व नही बल्कि एक जीवन के मुख्य उद्देश्य के रूप में देखना होगा।
तत्पश्चात नमामि गंगे के संयोजक डॉ आर पी बडोनी ने बताया कि अगर आज हमें विश्वव्यापी ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को समाप्त करना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधों का रोपण करना होगा।
बी एड विभागाध्यक्षा डॉ रुचि बहुखण्डी ने छात्र/छात्राओं को बृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि हम ही वह पहली पीढ़ी हैं जो ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों को अनुभव कर रहे हैं तथा हम ही वह आखिरी पीढ़ी भी हैं जो इन दुष्प्रभावों को रोक सकते हैं तथा अपने प्रयासों से भावी पीढ़ी को एक बेहतर कल दे सकते हैं।
बृक्षारोपण कार्यक्रम में बी एड विभाग से श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल, सुश्री कविता बडोला, श्रीमती दीपमाला, श्री जे पी नौगाईं, श्री अभिषेक गौड़ एवं श्री विमल डबराल उपस्तिथ रहे। वहीं छात्र/छात्राओं में अवन्तिका, कृतिका, अदिति, नीलम, ममता, दीपशिखा, अंजना, रीमा, आसिफ, आर्यन, सुशील, स्वप्निल, हिमांशु, दीपक एवं मोहित उपस्तिथ रहे।