महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता मेें 26 जूनः महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र तथा छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ऑन लाइन माध्यम से ई-शपथ ली गई तथा जीवन मे नशीले पदार्थो का सेवन न करने का प्रण किया गया।
ई-शपथ लेकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वालों की संख्या 97 रही है। ड्रग-फ्री देव-भूमि प्रोग्राम के तहत उत्तराखण्ड परिवहन निगम बस अड्डा नानकमत्ता पर आने-जाने वाले यात्रीयों को शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग जैसे जहरीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। हर आने जाने वाली बस में नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। थाना नानकमत्ता ने नशा मुक्ति अभियान मे भागीदारी की।
इस अवसर पर प्राचार्य अंजला दुर्गापाल, प्रो0 विद्याशंकर शर्मा, शुभम गंगवार, गंगा गिरि, रामजगदीश, विपिन थापा, वासुदेव भट्ट, कु0 निहारिका , वन्दना गंगवार , चारू राणा, रवि राणा, शुभम, आदि ने प्रतिभाग किया।