October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय नानकमत्ता में सत्र 2024-25 में उत्तराखंड का पहला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

Img 20240919 194624

उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में सत्र 2024-25 में उत्तराखंड का पहला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 19/09/2024 से हो गया है।

देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य संपूर्ण राज्य में युवाओं को उद्यमशीलता कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बैज अलंकृत करते हुए किया गया। तत्पश्चात बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी जोशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रो० मृत्युंजय शर्मा, समन्वयक उद्यमिता विकास कार्यक्रम महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रेरित कर उद्यमिता कार्यक्रम में बढ़कर भागीदारी करने को कहा।

विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश चंद्र जोशी, अध्यक्ष, पर्वतीय संस्कृति उत्थान समिति, नानकमत्ता के द्वारा अपना वक्तव्य रखा गया। कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के विषय विशेषज्ञ श्री मुकुल बेदी जी द्वारा अपना महत्वपूर्ण वक्तव्य रखते हुए छात्रों को उद्यमशीलता एवं आत्मनिर्भर बनने को प्रेरित किया गया।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत छात्रों, युवाओं और विशेष समुदायों विशेष समुदायों को लक्षित कर युवाओं की क्षमता और कौशल में सुधार कर सफल उद्यमी बनने के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो राज्य के आर्थिक विकास में योगदान प्रदान करेगा। आगे श्री बेदी जी ने बताया कि अब तक उत्तराखंड में 20 विद्यार्थियों उद्यमियों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा सीड फंड दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के 45 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर अंजला दुर्गापाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन रखते हुए सभी उद्यमियों, छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में बढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। बाद टैक्निकल सत्र शुरू किया गया जिसमें श्री मुकुल बेदी जी एवं श्रीमती किरण जोशी (महिला उद्यमी हल्द्वानी) द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता (हिंदी विभाग) द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथिजनों में के० एन० अटवाल प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नानकमत्ता एवं व्यवसायीजनों में श्री जसदीप सिंह श्री राजेंद्र नाथ, श्री विपुल भट्ट आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक

प्रोफेसर ए.के.शुक्ला, प्रो० शालिनी शुक्ला, प्रोफेसर विद्या शंकर शर्मा, डॉ निवेदिता अवस्थी, डॉ ममता सुयाल, डॉ मोनिका बिष्ट, डॉ स्वाति पंत लोहनी, डॉ प्रियंका, डॉ दर्शन सिंह मेहता, डॉ मीनाक्षी, डॉ मंजुलता जोशी, डॉ निशा परवीन और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री गंगा गिरी, श्री महेश सिंह, श्री राम जगदीश सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, सुनील प्रकाश, उपस्थित रहे । ।

About The Author