नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाडा -2024 के तहत राजकीय महाविद्यालय पाबौ के द्वारा निकटतम विद्यालय भागवत मांटेसरी जू0 हा0 स्कूल कोटा पाबौ के छात्र – छात्राओं द्वारा भारत सरकार के इस अभियान में अभिनव प्रयास के साथ स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन, कूड़ा कचरे का निपटान एवं गंगा माँ की निर्मल धारा के प्रवाह के उदेश्य से अपने विद्यालय में पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसमे कक्षा 5वी से 7वी के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक पेंटिंग्स का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Img 20240323 Wa0072

इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान अराध्य, द्वितीय स्थान आरुषी तथा तृतीय स्थान अनुष्का ने प्राप्त किया जिन्हें नमामि गंगे के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कवेंद्र नेगी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उनके द्वारा अपने छात्र – छात्राओं को स्वच्छता एवं साफ – सफाई के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया।

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के नमामि गंगे नोडल डॉ0 मुकेश शाह द्वारा इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई तथा भागवत मांटेसरी जू0 हा0 स्कूल कोटा पाबौ के प्रधानाचार्य श्री नेगी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल अपने महाविद्यालय में भारत सरकार के जन- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना है बल्कि आस – पास के विद्यालयों में भी इन कार्यक्रमों का समन्वय स्थापित कर आयोजन करना है ताकि व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो सकें।

इस अवसर पर महविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा जी द्वारा भागवत मांटेसरी जू0 हा0 स्कूल कोटा पाबौ के प्रधानाचार्य, आध्यापक एवं सभी छात्रों को बधाई और शुभ कामना सन्देश प्रेषित किया गया तथा इस महत्व पूर्ण कार्यक्रम में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में भागवत मांटेसरी जू0 हा0 स्कूल कोटा पाबौ के सहायक आध्यापक श्री सुभाष चमोली , श्रीमती गीता, श्रीमती आशा चौहान, श्रीमती निर्मला रावत एवं 48 छात्र – छात्रायें उपस्थित रहें।