आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में ‘NEP 2020 Implementation : Emerging Issues in Higher Education’ विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोo सत्य प्रकाश शर्मा प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय पाबौ द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अपने व्याख्यान में उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑटोनॉमी एवं मल्टीडिसिप्लिनरी बनाने की चुनौतियों एवं समाधान पर चर्चा किया तथा शिक्षक द्वारा छात्र के विचारों को स्वीकार करने एवं उनमें सृजनात्मकता के पोषण की बात कही जिससे हम ‘एक भारत और श्रेष्ठ भारत ‘का निर्माण कर सके ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सौरभ सिंह विभागध्यक्ष शिक्षाशास्त्र राजकीय महाविद्यालय पाबौ ने उच्च शिक्षण संस्थानों में समता एवं समावेशन की चुनौतियों एवं संभावनाओं पर चर्चा- परिचर्चा किया तथा समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उठाए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा किया उक्त संकाय विकास कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।