Friday, October 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय पाबौ में “वैश्विक साहित्य का समकालीन साहित्य पर प्रभाव” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

पाबौ, पौड़ी गढ़वाल:  राजकीय महाविद्यालय, पाबौ के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा “वैश्विक साहित्य का समकालीन साहित्य पर प्रभाव” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जबकि आयोजन की रूपरेखा अंग्रेज़ी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रजनी बाला द्वारा तैयार की गई।

इस वेबिनार में तीन विशिष्ट मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

डॉ. दर्शन सिंह नेगी, सहायक अध्यापक, राजकीय स्नातक महाविद्यालय, गोपेश्वर चमोली “स्थानीय और वैश्विक के बीच सेतु” विषय पर बोलते हुए गढ़वाली कहावतों के उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार लोक साहित्य वैश्विक संदर्भों से जुड़ता है।

डॉ. प्रज्ञा राजवंशी, राजकीय स्नातक महाविद्याल खानपुर से भारतीय और पाश्चात्य मिथकों की आधुनिक साहित्य में पुनः व्याख्या (मिथक अनुकूलन) पर प्रकाश डाला।

वहीं, डॉ. अब्दुल हामिद, जाकिर हुसैन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने सैद्धांतिक परिप्रेक्ष्य से विषय को प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार स्थानीय संदर्भों को वैश्विक स्तर पर जोड़ा जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में शिक्षाशास्त्र विभाग से डॉ. सौरभ सिंह, जो महाविद्यालय के IQAC (आईक्यूएसी) के नोडल अधिकारी ने सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं श्रोताओं का आभार अभिव्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से डॉ. गणेश चंद (वाणिज्य विभाग), डॉ. दीपक कुमार (वाणिज्य विभाग), डॉ. मुकेश शाह (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. धर्मेन्द्र (संस्कृत विभाग), डॉ. धनेंद्र (इतिहास विभाग), डॉ. सरिता (हिन्दी विभाग) सहित सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

About The Author