नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय पोखरी क़्वीली टिहरी गढ़वाल में नशा मुक्त उतराखंड -2025 के वृहद् जागरूकता अभियान के चलते महाविद्यालय के एंटीड्रग सेल के तत्वावधान में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को “गायत्री परिवार हरिद्वार” द्वारा निर्मित “व्यसन मुक्ति” नामक एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ० शशि बाला वर्मा के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि नशा आज वैश्विक समस्या बन चुकी है. और इससे छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब हम सभी एकजुट होकर इसका सामना करेंगे।
एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा बच्चो को नशे से दूर रहने के बारे में बताया गया कि किस प्रकार नशे से बचा जा सकता है और उन्ही को सौजन्य से आज समस्त छात्र-छात्राओं को नशे पर आधारित 50 मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी।
फिल्म मे नशे के कारण और निवारण पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० सुमिता पंवार द्वारा पूरी फिल्म के विषय में सारांश रूप बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्रीमती सरिता देवी, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० विवेकानंद भट्ट डॉ० सुमिता पंवार, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, कु० अमिता, श्री नरेंद्र बिजल्वान, श्री नरेश रावत, श्री दीवान, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्ति लाल आदि के साथ अक्षा, अंजलि, कोमल, वर्षा, काजल, पूजा, प्रियंका, काजल, सुभाष, अजय, पंकज, सलोनी, अंशिका, सिया आदि बच्चे उपस्थित रहे।
अन्य खबरें:-
हरिद्वार: बीच सड़क सांप के जोड़े की अठखेलियों का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो