इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आयोजित की गई एक दिवसीय विशेष संगोष्ठी

आज दिनांक 28 अगस्त 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के कार्यक्रम कक्ष मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुरोध प्रभाकर , विभागध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा  “राज्य में संचालित विभिन्न विकास योजनाएं” विषय पर एक दिवसीय विशेष संगोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया गया I

सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी. आर भद्री जी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी का स्वागत सम्मान किया ।

जिसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुरोध प्रभाकर द्वारा कार्यक्रम के बारे मे सबको जानकारी प्रदान की गई तथा इस आयोजित किये जा रहे सेमिनार की भूमिका से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

केंद्रीय एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों,छात्र छात्राओं एवं सेमिनार मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों के सम्मुख अपने विचार रखे, व कुछ उपयोगी एवं चयनित विकास योजनाओं की उपयोगिता, उद्देश्य, योजनाओं के आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाणपत्र, एवं योग्यता के बारे में विस्तार से सभी कों अवगत कराया एवं अधिक जानकारी हेतु संपर्क श्रोतों व प्लेटफार्म की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गईI

अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने महाविद्यालय के छात्रों तथा सेमिनार मे उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन एवं कार्यक्रम करवाये जाने का वचन दिया ताकि राज्य के द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक नागरिक उठा सके एवं जागरूक हो सके। तथा इस सेमिनार को सफल बनाने मे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों कों बधाई दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ.बी.आर.भद्री,डॉ. अंधरुती शाह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुरोध प्रभाकर,डॉ. संतोषी , डॉ श्याम कुमार व डॉ. के. एल.गुप्ता,के अतिरिक्त कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, सहित महाविद्यालय के कई छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।