आज दिनाँक 26 जून 2023 को प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जा रहे “नशा मुक्त दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के समस्त प्राध्यापकगणों, कर्मचारियों तथा छात्र – छात्राओं द्वारा “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” एवं “ड्रग फ्री देवभूमि ” बनाये जाने हेतु शपथ ली गयी।
कार्यक्रम महाविद्यालय में हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. बी. आर. भद्री जी के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमे महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों , कर्मचारीयों , एवं छात्र छात्राओं द्वारा भौतिक एवं ऑनलाइन माध्यम से शपथ ली गयी।
जिसके पश्चात ऑनलइन ली गयी ई -शपथ के प्रमाण पत्रों को गूगल फॉर्म के माध्यम से एकत्रित किया गया। प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी।
कार्यक्रम में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी,डॉ. के. एल.गुप्ता, कर्मचारी श्री मनोज सिंह, श्रीमती कुसुम,श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्री अनिल सिंह, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर व अन्य कर्मचारी एवं छात्रों सपना ,आरती, रेनू, मीनाक्षी, पूजा, मनीषा, निकिता, रविन्द्र, सुनैला, अंजलि, मनीषा, अखिलेश कोमल, रेणु, सपना, शिवानी, अंजली, कविता, कामिनी, सविता, कृष्णा, किरण, मीनाक्षी, कृष्णा, सुमन आदि आदि सहित कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।