नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 19.03.2025 : इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोलोनो में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बी आर भद्री एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती मीना जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

डॉ. भद्री ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज सेवा के प्रति समर्पित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे इस शिविर से प्राप्त ज्ञान और अनुभव को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए आगे आएं।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंधरूती शाह ने बताया कि शिविर में समाज कल्याण, जनजागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, मतदाता जागरूकता, माय भारत पोर्टल आउटरीच अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, युवाओ से जुड़े मामले, स्वरोजगार, प्रशिक्षण इत्यादि विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्वयंसेवकों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें समाज सेवा के प्रति समर्पित करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा ने किया।

इस अवसर पर डॉ अंधरूती शाह, डॉ पुष्पा झाबा, डॉ बबिता विहान, डॉ भद्री, श्री अनिल, श्रीमती कुसुम एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author