राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे प्राचार्य कामद कुमार जी के दिशा-निर्देशन मे भूगोल विभाग द्वारा दिनांक 12-04-2023 को बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को एन.ई.पी. पाठ्यक्रम की उपयोगिता व संबंधित विषयों व कौशल व व्यवसायिक प्रशिक्षण के संदर्भ मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
भूगोल विषय की संयोजिका डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ० मनोज टम्टा, नोडल अधिकारी बागेश्वर परिसर एस.एस.जे कैम्पस अल्मोडा का स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डाँ० नवीन कुमार एन०ई०पी० के संदर्भ मे जानकारी प्रदत्त की गयी।
तद्नुक्रम मे इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाँ० संदीप कुमार द्वारा एन.ई.पी. के सार्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, व डिग्री कोर्स तथा मेजर व माइनर इलेक्टिव विषयों के संदर्भ मे जानकारी प्रदत्त की गयी। जन्तु विज्ञान की प्राध्यापिका डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा एन०ई०पी० की उपयोगिता पर व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाँ० मनोज टम्टा द्वारा एन.ई.पी. व शिक्षण सहकौशलों के बारे मे छात्रों को जानकारी प्रदत्त की गयी। कार्यक्रम की संयोजिका डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा सभी वक्ताओं व अतिथि महोदय का स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा ड्राप आउट, एन.ई.पी. व स्त्री शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों को जानकारी प्रदत्त की गयी।
कार्यक्रम मे प्रभारी प्राचार्य डाँ० अतुल चंद, डाँ० जगत सिंह कठायत, डाँ० राहुल तिवारी, डाँ० विकेश सिंह, डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० कुलवीर सिंह राणा, श्री ईश्वर सिंह, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्री विकास तथा बी०ए०प्रथम सेमेस्टर भूगोल विभाग के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।