राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डाँ० कामद कुमार के दिशा-निर्देशन मे राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट मे इतिहास, भूगोल व जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे भारत रत्न डाँ० भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का विषय था- डॉ० भीमराव आंबेडकर का राजनैतिक, सामाजिक व वैचारिक दर्शन। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डाँ० अतुल चंद द्वारा डाँ० भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्रों सूरज कुमार, दिनेश भट्ट, निदा अंसारी, बी०ए० तृतीय सेमे०, यशोदा भट्ट बी०एस-सी० प्रथम सेमे०, अनिल कुमार, बी०ए० पंचम सेमे० द्वारा डाँ० आंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। गणित विभाग के प्राध्यापक डाँ० कुलवीर सिंह राणा व अंग्रेज़ी विभाग के प्राध्यापक डाँ० नक्षत्र पाठक ने डाँ० आंबेडकर के जीवन दर्शन पर विशद् व्याख्यान दिया।
डाँ० विकेश सिंह ने आंबेडकर के आर्थिक योगदान पर छात्रों को जानकारी प्रदत्त की गयी। इसी अनुक्रम मे डाँ० नवीन कुमार द्वारा डाँ० आंबेडकर के संवैधानिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डाँ० जगत सिंह कठायत द्वारा डाँ० आंबेडकर के योगदानों पर प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम मे कार्यक्रम संयोजक इतिहास विभाग के डाँ० संदीप कुमार द्वारा आंबेडकर के सामाजिक दर्शन, उनके जीवन संघर्ष, संवैधानिक योगदान व महिलाओं व मजदूरों के लिये किये संवैधानिक प्रावधानों के बारे मे जानकारियाँ प्रदत्त की गयी।
अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्रभारी प्राचार्य डाँ० अतुल चंद द्वारा आंबेडकर के विशिष्ट योगदानों की चर्चा की तथा छात्रों को उनसे अभिप्रेरणा ले आगे बढ़ने को कहा गया।
कार्यक्रम मे तकनीकि सलाहकार व संयोजिका की भूमिका डाँ० चंद्रा नबियाल द्वारा निभायी गयी, जिन्होने पी पी टी के माध्यम से डाँ० आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की संयोजिका डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा ने अपनी मृदुवाणी व प्रखर विद्वता द्वारा कार्यक्रम संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
इस अवसर पर डाँ० राहुल तिवारी ने छात्रों को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम मे श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री कवीन्द्र जोशी, श्रीमती अनीता, श्री मनोज, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी, श्री विकास व महाविद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।