आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में अवगत कराया गया।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी भाषा का सम्मान करने पर बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों द्वारा भी हिंदी दिवस पर अपना मंतव्य रखा गया और छात्रों को इस और प्रेरित किया की भले ही हम कई भाषाओं को सीख ले किंतु अपने मातृभाषा के प्रति हमें कर्तव्यनिष्ठ और उसे संरक्षण प्रदान करने के लिए जागरूक होना चाहिए।

हिंदी दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन में भाषण, काव्य पाठ इत्यादि प्रस्तुत किए गए। डॉ आशुतोष मिश्रा द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर चारु चंद्र चंदोला की कविता संग्रह “पहाड़ “पुस्तक भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर महेंद्र सिंह पंवार, डॉ अनीता चौहान, डॉ ऋतु कश्यप, डॉ कविता काला, डॉ धर्मेंद्र राठौर , डॉ शैलेंद्र डॉक्टर दयाधर दीक्षित, डॉ रीना,डॉक्टर श्रुति चौकियाल , डॉ सुमन गुसाईं,डॉक्टर प्रत्युषा ठाकुर डॉ तिवारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।