आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को स्वयं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए रवाना किया।

रैली का आयोजन नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ कविता कला तथा सदस्य डॉ श्रुति चौकियाल एवं डॉ सुमन सिंह गुसांई के मार्गदर्शन में किया गया।

यह रैली महाविद्यालय परिसर से मालदेवता मुख्य मार्ग होते हुए मालदेवता ग्रामीण क्षेत्र तक की गई जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनीता चौहान, डॉ डिंपल भट्ट ,ङा प्रत्युषा ठाकुर एवं डॉ उमा पपनोई आदि उपस्थित थे।

About The Author