Tuesday, September 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय मालदेवता में एनएसयूआई ने नए छात्रसंघ संविधान का किया विरोध, फूंका कुलपति का पुतला

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में एनएसयूआई इकाई ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक कर नए छात्रसंघ संविधान का विरोध किया ।

एनएसयूआई के छात्रनेता सक्षम के नेतृत्व में प्राचार्या के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें लिंगदोह समिति ने नियमों के अनुसार ही चुनाव संपन्न करवाने की मांग रखी गई ।

इस अवसर पर शशांक सिंह, नन्दन गौनिया, पवन मैंदोली, नासिर,जयदीप,चेतन श्रेया,दीपशिखा,कनिष्क,अंकित,आर्यन, कृष्णकांत,राहुल,भूमिका आदि मौजूद रहे।

About The Author