राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में चुनावी साक्षरता क्लब के सौजन्य से स्वस्थ लोकमत के निर्माण में बाधाएं विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया इसमें छात्र छात्राओं ने उन कारणों पर अपने विचार रखे जिनके कारण स्वस्थ लोकमत का निर्माण नही हो पाता है।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए द्वितीय वर्ष की सविता , द्वितीय स्थान बी ए द्वितीय वर्ष की रागिनी मौर्य ,तृतीय स्थान बी ए प्रथम वर्ष की कविता जड़ धारी ने प्राप्त किया। क्लब की नोडल अधिकारी डॉ0 तिवारी ने क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता की जागरूकता के लिए साप्ताहिक रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होना है,जिसमे चुनाव पर गोष्ठी,लोकतंत्र पर लेख, वाद विवाद आदि शामिल है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी डॉ0 सरिता तिवारी एवम क्लब के अन्य सदस्यगण रीना, अभिरत्न राणा, हिमश्रेष्ठ बाली को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ, डॉ0डिम्पल भट्ट, डॉ0 अनिता चौहान ,रोहित पंवार,शशांक सिंह भी उपस्थित रहे।