आज दिनांक 11 दिसंबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव ने कहा इस कार्यशाला से छात्राओं को निश्चित तौर पर अंग्रेजी भाषा के ज्ञान संवर्धन अंग्रेजी का लाभ मिलेगा।

मुख्य वक्ता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 सुचित्रा अवस्थी द्वारा प्रतिभागियों को अंग्रेजी भाषा की वर्तमान समय में उपयोगिता के साथ ही अंग्रेजी भाषा को सीखने में आने वाली चुनौतियों, एवम समाधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ0 अवस्थी ने छात्राओं को बताया कि अंग्रेजी में बेहतर संचार कौशल के परिणामस्वरुप न केवल सामाजिक जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आ सकता है साथ ही भविष्य में नौकरी के बेहतर अवसर भी उपलब्ध हो सकते हैं।

इंटरएक्टिव सेशन में छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं मुख्य वक्ता के समक्ष रखी और उन पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला संयोजक डॉ ललिता जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला स्नातक, स्नातकोत्तर, एवं शोधार्थियों के हित को ध्यान में रखकर आयोजित की गई है जिसमें सभी स्तर के विद्यार्थियों के लिए उनके सिलेबस मे उद्धत विषयों पर व्याख्यान दिए जायेंगे।

साथ ही शोधार्थियों हेतु शोध पत्र लिखने, उद्धरण करने एवं प्लैगरिज्म पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। अंत में डॉ0 विभा पांडे द्वारा मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ0 कुलदीप रस्तोगी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।