Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में उद्यमिता विषय पर हुआ राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

Img 20231130 Wa0006

आज दिनांक 30 नवम्बर 23 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल एवं निसबड, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दो दिवसीय उद्यमिता विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आनलाइन माध्यम से कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए निस्बड की निदेशक डॉ0 पूनम सिन्हा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशाला के उद्देश्य पर चर्चा की।

प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने निस्बड संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को इस प्रकार के उद्यमिता संबंधित कार्यक्रमों से जोड़कर आज नौकरी पाने वाला ना बनते हुए नौकरी देने वाला बनना चाहिए और देश के आर्थिक एवं राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

प्लेसमेंट सेल के प्रभारी एवं आयोजक सचिव डॉ0 रितुराज पंत ने उद्यमिता कार्यशाला के बारे में बताते हुए कहा कि ये कार्यशला उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत होने वाली कार्यशाला है जो हिन्दुस्तान यूनिलीवर द्वारा प्रयोजित है।

स्किल इंडिया को दृष्टिगत रखते हुऐ निसबड, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हाईब्रिड मोड पर राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है।

इसके पश्चात मुख्य वक्ता एवं निस्बड के मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार द्वारा उद्यमिता के बारे में बताते हुए कहा कि ये नये संगठन आरम्भ करने की भावना को कहते हैं। किसी वर्तमान या भावी अवसर का पूर्वदर्शन करके मुख्यतः कोई व्यावसायिक संगठन प्रारम्भ करना उद्यमिता का मुख्य पहलू है। उद्यमिता में एक तरफ भरपूर लाभ कमाने की सम्भावना होती है तो दूसरी तरफ जोखिम, अनिश्चितता और अन्य खतरे की भी प्रबल संभावना होता है।

इसके पश्चात विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उद्यमिता के बारे में बताते हुऐ प्रथम दिवस का समापन किया गया।

इस अवसर पर प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, अर्पण, मंजरी राणा, डॉ0 गीता पंत, डॉ0 ललिता जोशी, डॉ0 राजेश चौनाल, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 रेखा जोशी, भीम सिंह, चंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

About The Author