आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ (युवा कल्याण विभाग) देहरादून के निर्देश पर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हुए फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई एवम विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. शशी पुरोहित ने छात्राओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाने के साथ ही साथ उन्हें नियमित व्यायाम की महत्ता के बारे में बताया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर रितु सिंह ने स्वंसेवियों को खुद को स्वस्थ रखने के साथ लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिऐ प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर ललिता जोशी ने छात्राओं को मेजर ध्यानचंद के हॉकी में दिए गए अभूतपूर्व योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ गीता पंत, डॉ रेखा जोशी एवम डॉ फकीर नेगी उपस्थित रहे।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना