राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार की राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने किया और जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान की।

राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने इस विषय पर विचार रखते हुए कहा जी- 20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है और यह सभी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अतिशासन निर्धारित करने और उसे मजबूत करने की भूमिका निभाता है।

यह सम्मेलन प्रतिवर्ष क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। प्रारंभ में यह केवल आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था किंतु वर्तमान में इसका विस्तार व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य भ्रष्टाचार विरोध आदि के रूप में हो गया है।

अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी मनराल अपने विचारों प्रस्तुत किए और कहा कि वर्तमान परिदृश्य में भारत को सशक्त बनाना है, इस वर्ष की अध्यक्षता भारत को मिली है क्योंकि भारत वर्तमान में नयी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है। अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक एवं चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर सतेन्द्र कुमार ने वसुधैव कुटुम्बकम् पर अपने विचार व्यक्त किए एवं जी-20 के सन्दर्भ में इसके वैश्विक महत्त्व को बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी मनराल ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डॉ कुलदीप चौधरी ने सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ लीना रावत, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री शशिधर उनियाल, कुलदीप, सूरज उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रीतम, गगन, संध्या, आंचल, विनोद, अंशु, गुलफाम,संगीता, स्वाति, मिथिलेश, अंकिता, काजल, साक्षी लखेड़ा, संध्या, प्रिया, आदि उपस्थित रहे।