December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा: धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह तथा समस्त प्राध्यापको द्वारा भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को डॉ० राधाकृष्णन के जीवन में घटित घटनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की और यह अपील की कि प्रत्येक छात्र गुरु- शिष्य की इस परंपरा को बनाए रखेंगे।

महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा कुमारी निकिता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author