October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Img 20231220 144622

आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह एवं कैंपस एंबेसडर डॉ० भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मजबूत लोकतंत्र की नींव जागरूक नागरिक के मताधिकापर आधारित है।

देश के नागरिकों का धर्म है कि वह मतदान में जरूर हिस्सा ले और किसी भी ईमानदार प्रतिनिधि को चुने जो देश का विकास कर सके।

कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ० भरत गिरी गोसाईं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदाता शिक्षा एवं चुनावी साक्षरता विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि जो भी छात्र-छात्राएं 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके होंगे उन्हें वोट डालने का अधिकार है। भारत जो विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां हर व्यक्ति के एक वोट का मुख्य योगदान रहता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रमोद रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author